तेरा प्यार❤
तेरे प्यार के हर एक अहसास को महसूस करते हैं आज भी तुझसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं क्यों बेवफा हो गए तुम क्यों छोड़ कर गए ये तो मुझे नहीं पता बस इतना जानती हूं तेरे लिए ना मेरा प्यार कभी कम हुआ था और ना ही कभी होगा रिश्ते वो नहीं जो साथ रहकर निभाए जाते हैं कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिन से दूर रहकर भी हम एक दूसरे के लिए जीते हैं एक वादा किया था तुझसे नहीं होगी मोहब्बत किसी और से आज फिर से उसी वादे को करती हूं हां नहीं होगी मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से वजह तू नहीं शायद तेरा झूठा प्यार था जिसने नहीं होने दिया मुझे किसी और का पता था मुझे कि तू एक दिन जरूर बदलेगा और ये भी पता था कि तु मेरा नहीं और ना ही कभी हो सकता है फिर भी हमेशा तेरा साथ देने का वादा किया था खुद से कि कभी तेरा साथ नहीं छोडूंगी लोग सच कहते हैं शायद आजकल लोगों के दिल बहुत जल्दी भर जाते हैं तब लोग दूर जाने के बहाने ढूंढने लगते हैं जिनसे कल तक बात करने के बहाने ढूंढते थे आज उन्हीं से दूर होने के बहाने ढूंढने लगते हैं और वही तू...