एहसास





वो तेरा बिना वजह मुस्कुराना,  हर पल दिल बेकरार करता है 

कहां है तू और कैसी है, यह तो हमें नहीं पता पर हर पल।

तेरे होने का एहसास सा बना रहता है ।


लौट आओ अब वापस मन नहीं लगता हमारा तुम्हारे बिना ।

कुछ ज्यादा ही गिरती है ओश इन दिनों ,यह दिसंबर भी उसे याद करता है ।

पता नहीं कैसे इतनी रातें गुजारी तेरे बिना रातों को रो रो के।

 अब हम कहे भी तो कैसे की ?

written by.

 pari dixit

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायरी

अधूरे अल्फाज