अधूरे अल्फाज

 एक तेरा हाथ थाम साथ चलना अच्छा लगता है 

हर पल हर वक्त तेरे एहसासों में वक्त बिताना

अच्छा लगता है 


कहते हैं गर खुदा मोहब्बत को तो हा

मुझे तुझे अपना खुदा मानना अच्छा लगता है 


बहुत सुकून सा मिलता है तेरे साथ वक्त बिताकर

तेरा यूं बेवजह फिक्र जताना अच्छा लगता है 


हां माना बचपना नहीं है मुझमें 

पर तेरे सामने बचपना करना अच्छा लगता है 


मेरे रोने पर तेरे आंखों में आंसू आना अच्छा लगता है

तकलीफ गर मुझे हो तो दर्द मेरा 

तुझे महसूस होना अच्छा लगता है 


एक तेरा हाथ थाम साथ चलना अच्छा लगता है

             

                 Written by 

                   Pari dixit

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायरी

एहसास