बेजुबान इश्क💔💔

#चलो अपनी चाहते नीलाम करते हैं!  🙂
💖इश्क का सौदा सरेआम 👈करते हैं!
 तुम केवल 👩‍❤️‍💋‍👩अपना साथ,
 हमारे 🤝नाम कर दो,
 हम 🙏अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे 😔नाम करते हैं!
 इश्क़😘 की चोट का,
 कुछ ❤दिल पर असर हो तो सही
 😥दर्द कम हो या ज्यादा😣 मगर हो तो सही!
🌹 राह में HUM🌺 निकले थे!
 यह 🤔सोच कर किसी🖼 को बना लेंगे अपना,
 ☔मगर इस ⛄ख्वाहिश ने!
 जिंदगी🎎 भर का मुसाफिर 🚶बना दिया!
 दिल 💝💖धड़कता है,
 तेरे लिए👃 सांसे चल रही है!
 💋तेरे लिए क्या तुम😋 मेरे साथ जिंदगी गुजार 😍सकते हो!
 मेरे लिए ?☺
समझा ना कोई, 💞दिल की बात को!
😥 दर्द दुनिया ने बिना 🤔सोचे ही दे दिया!
 जो सह 😐गए हम हर दर्द 💔को!
 चुपके से तो.💚 हमको ही पत्थर🖤 दिल कह दिया!👌👈 🌹

Written By:
 Pari dixit
           
k

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायरी

अधूरे अल्फाज

एहसास