कुछ बदला तो नहीं
तेरे जाने से कुछ बदला तो नहीं बस एक अच्छा दोस्त जरूर खो दिया हमने जो सिर्फ मेरा था कभी पर आज नहीं बोला था मैंने कि जो एहसास हुआ है तुमकोवो हमारी दोस्ती भी नहीं रहने देगाऔर वही हुआखत्म हो गया सब वो रिश्ते जिसकी वजह से लगता थाकि सब कुछ है हमारे पास दोस्त भी और प्यार भी पर अब दोस्ती भी तो नहींखैर छोड़ो अब उन बातों को क्या करना अबतुम खुश हो हमसे दूर रहकर बस यह सुकून ही काफी हैहमारे लिए और परेशान भी तो नहीं करना था तुम्हें कहीं फिर से मेरी बातें दिल पर लगी तोतकलीफ हो जाएगी तुम्हेंPari dixit
तेरे जाने से कुछ बदला तो नहीं
बस एक अच्छा दोस्त जरूर खो दिया हमने
जो सिर्फ मेरा था कभी
पर आज नहीं
बोला था मैंने कि जो एहसास हुआ है तुमको
वो हमारी दोस्ती भी नहीं रहने देगा
और वही हुआ
खत्म हो गया सब
वो रिश्ते जिसकी वजह से लगता था
कि सब कुछ है हमारे पास
दोस्त भी और प्यार भी
पर अब दोस्ती भी तो नहीं
खैर छोड़ो अब उन बातों को
क्या करना अब
तुम खुश हो हमसे दूर रहकर
बस यह सुकून ही काफी है
हमारे लिए और परेशान भी तो नहीं करना था तुम्हें
कहीं फिर से मेरी बातें दिल पर लगी तो
तकलीफ हो जाएगी तुम्हें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have an a doubt late me know