कुछ बदला तो नहीं

तेरे जाने से कुछ बदला तो नहीं 
बस एक अच्छा दोस्त जरूर खो दिया हमने 
जो सिर्फ मेरा था कभी 
पर आज नहीं 
बोला था मैंने कि जो एहसास हुआ है तुमको
वो हमारी दोस्ती भी नहीं रहने देगा
और वही हुआ
खत्म हो गया सब 
वो रिश्ते जिसकी वजह से लगता था
कि सब कुछ है हमारे पास 
दोस्त भी और प्यार भी 
पर अब दोस्ती भी तो नहीं
खैर छोड़ो अब उन बातों को 
क्या करना अब
तुम खुश हो हमसे दूर रहकर 
बस यह सुकून ही काफी है
हमारे लिए और परेशान भी तो नहीं करना था तुम्हें 
कहीं फिर से मेरी बातें दिल पर लगी तो
तकलीफ हो जाएगी तुम्हें
written by
Pari dixit

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायरी

अधूरे अल्फाज

एहसास