संदेश

I NEED YOU?

चित्र
जब आप नहीं होते तो सोचती हूं!  जब आप आओगे तो आपसे  बात ही नहीं करूंगी! पर पता नहीं क्यों जब आते हो तो जो भी दिल में होता है!  सब कुछ बोल देती हूं!                      बहुत कंट्रोल करने की कोशिश  करती हूं !  मगर नहीं होता ,और जो भी दिल में आता है!                     सब कुछ बोल देती हूं,अपना समझ के!  और आP ?                      हर बार मेरा प्यार आपको मजाक लगता है !  और आप हर बार मेरे प्यार का मजाक बनाते हो!                     क्यों करते हो ऐसा अगर प्यार नहीं है तो!  क्यों आते हो बार-बार लौट के !                     अब मत आना बहुत तकलीफ होती है!   बहुत सारी बातें करनी होती है!                       आपसे मगर आप ?   आपको कोई फर्...

भूल गया ना सब कुछ!

चित्र
जिन आंखों में नींद नहीं आती थी! मुझसे  बिना बात किए! सारी सारी रात करता था, इंतजार!  मेरे एक मैसेज के लिए!  अब वह सोते होंगे, उन आंखों में!  किसी और के सपने लिए हुए ! आज भी याद है,  मुझे मेरा रूठना, और तेरा रात भर जागकर.  मुझे मनाना नींद नहीं आती थी!   जब तक मना नहीं लेता था!  अब याद भी नहीं करता ना!  भूल गया पता था मुझे!  तू झूठ बोलता है!  फिर भी तुझपे यकीन किया!  और किसी पर भी नहीं किया!  मगर सब सही थे और तू झूठा!  जब तू गुस्सा होता था ना1  तो तुझे और, परेशान करना अच्छा लगता था!  और फिर प्यार तुझपे और भी ज्यादा आता था 1   काश वो वक्त फिर से आ जाए!  और तू लौट कर जैसा पहले था, वैसा बन जाए 1 क्यों इतना बदल गया तू ! अपना लगता ही नहीं1   लोग कहते हैं वक्त के साथ साथ सब बदल जाता है!  और कभी-कभी हम खुद भी1  पर मैं तो नहीं बदली!  फिर तू कैसे बदल गया!  एक पल में तू पराया हो गया1  अब तो तुझसे बात करने में भी डर लगता है!  क्योंकि तू मेरा है ही नहीं😭! Written By:   P...

नहीं आएगा तू लौट के

चित्र
नहीं आएगा अब तू कभी, लौट के पता है! मुझे फिर भी तेरा इंतजारआज भी है!  गया था तू छोड़कर किस वजह से मुझे!  मेरे पूछने पर भी बताया नहीं, तूने!  नहीं आएगा अब तू कभी लौट के!  पता है मुझे!  हां माना रही होगी तेरी कोई मजबूरी!  मगर कोई मजबूरी रिश्तो से तो बड़ी नहीं होती ! रह गया मेरा प्यार अधूरा ! मगर तू तो खुश है ना! नहीं आएगा अब तू लौट के पता है मुझे!  खुश तो है ना तू ,अपनी उस नई दुनिया में?  रहना था तुझे,मुझसे दूर ही!  तो इतने पास क्यों आए!  नहीं था अगर कोई मुझसे रिश्ता,?  तो इतना मेरे साथ वक्त क्यों बिताया!  जाना था तुझे अपनी उस दुनिया में तो ! मेरी दुनिया मैं क्यों आए तुम!  अब तू कभी लौट के नहीं आएगा!  पता है मुझे?  रहना हमेशा खुश कभी उदास मत होना! क्योंकि तेरा एक आंसू भी निकला तो तकलीफ मुझे होगी!  काश उम्र भर के लिए तेरी हर एक तकलीफ को अपना बना पाती1  मगर तूने तो हक ही नहीं दिया!  मुझे उम्र भर अपने साथ रहने का !  मगर खुश तो है ना तू,अपनी उस दुनिया में!  और हमेशा खुश रहना! Written By: Pari d...

मतलबी था तू

चित्र
 पता है तुझे सब बोलते थे, कि तू झूठ बोलता है!  कोई नहीं करता किसी से प्यार इतना आजकल के जमाने में!  सब लोग होते हैं, मतलबी कुछ भी करते हैं!  अपना टाइम पास करने के लिए!  नहीं किया यकीन किसी पर खुद से ज्यादा जो तुझ पर यकीन था!  जान कर भी सब कुछ कि कितना झूठ बोलता था तू!  फिर भी दिल हर बार तुझ पर यकीन करना चाहता था ! बहुत बार की तेरी गलतियां माफ KI मैंने! यह सोचकर क्योंकि, तेरा दिल तो सच्चा था!  लोग भी सच ही कहते हैं!  ,सच्चा प्यार हमेशा एक तरफा ही होता है ! और यह भी सच है जिससे होता है वह कभी हमारा नहीं होता!  तूने बोला भूल जाओ मुझे!  काश तेरे जितना आसान होता भुलाना ! अगर इतनी ही तकलीफ थी मेरी मोहब्बत से!  तो बता देता मुझे मैं खुद चली जाती!  तेरी जिंदगी से मगर तूने तो कोई शिकायत ही ना की!  तकलीफ तो तब होती है, जब कोई अपना कह कर दूर हो जाता है! Written By: Pari dixit                                   💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖 ...

झूठी थी तेरी मोहब्बत😔

चित्र
  जो कल तक बोलते थे कि, मेरी पूरी दुनिया हो आप! आज न जाने कौन उनकी दुनिया बन गया! बहुत तकलीफ होती है, उस वक्त!                 जब लोग आपको बिना किसी गलती के छोड़ कर चले जाते है  हमें लगता है गलती शायद हमार  पर नहीं जाना उसे था!  आपसे दूर क्योंकि हमारी कमी जो और कोई पूरी करने लगता है!        मुझे तेरी खुशी में साथ नहीं रहना था!  मुझे तेरी हर तकलीफ में साथ रहना था!            तूने तो WO HAQK ही नहीं दिया, मुझे  वादा था तेरा कभी मत छोड़ना  मर  जाऊंगा तेरे बिना!  पता था मुझे नहीं मरता कोई किसी के बिना!     सिर्फ तेरी खुशी के लिए1  खुद को तकलीफ देकर,अपनों को हर्ट करके!  तुझ से बात करती थी!  जब रोती थी मैं तब हंसता था तू!    फिर भी तुझसे बात करती थी!  क्योंकि तुझे बुरा ना लग  अकेला ना हो जाए तू!  मगर तूने नहीं सोचा एक भी बार मेरे बारे में!   और चला गया छोड़ के!  तेरे बिना अकेली हो गई मैं!  मगर त...

वादा🤝🤝😔😔

चित्र
 तेरे प्यार के हर एक एहसास को महसूस करते हैं!  आज भी तुझसे बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं!  क्यों बेवफा हो गए तुम क्यों छोड़ कर गए तुम!  मुझे नहीं पता बस इतना जानती हूं!  तेरे लिए ना मेरा प्यार कभी कम हुआ, था और ना होगा ! रिश्ते वह नहीं जो साथ रहकर निभाए जाते हैं!  कुछ रिश्ते  ऐसे भी होते हैं ,जिसमें दूर रहकर भी हम एक दूसरे के लिए जीते हैं!               एक वादा किया था तुझसे नहीं होगी मोहब्बत किसी और से!  आज फिर से करती हूं ,वही वादा तुझसे ! नहीं करूंगी मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से!  वजह तू नहीं शायद तेरा झूठा प्यार था!  जिसने नहीं होने दिया किसी और का!  मुझे पता था मुझे तू मेरा नहीं था!  फिर भी नहीं गई तुझसे दूर कभी!  लोग सच कहते हैं ! अक्सर जब लोगों के दिल भर जाते हैं!  तब लोग दूर जाने के बहाने ढूंढने लगते हैं!  वही तूने किया पर गलती तेरी नहीं!  मेरी थी शायद!  जो तुझसे इतना प्यार किया ! और भरोसा किया! Written By: Pari dixit             ...

क्यों याद आती है हर पल तेरी

चित्र
क्यों याद आती है, हर पल तेरी! और क्यों प्यार हो जाता है! हर बार तुझसे ही!  याद तो आते हो ऐसे जैसे हो हर पल पास मेरे!  खुशबू बनकर मेरी सांसों में!  यूं तो मुलाकात नहीं हुई हमारी कभी!  पर फिर भी हर पल साथ होने का एहसास हो तुम!  याद आती है ऐसे तेरी!  इस बार लौट कर आ जाओ!  फिर तुमको ना जाने दूंगी!  तुझे दिल में बसा लिया!  अब पलकों में सजाना है!  सांसो की हर एक खुशबू में तेरा ही तो अश्क समाया है!  याद तेरी जब आती है, तो आंखें भर आती हैं!  सोचा ना था कि तुझसे यू जुदाई होगी!  तेरी याद तो आएगी हर पल!  पर तुझसे ना मुलाकात होगी!  इस दिल में बसा हैै तू ही तू!  अब कोई और समा ना पाएगा!  मेरे जितना प्यार तुझे अब कोई ना कभी कर पाएगा!  जाना था तुझको मगर, ऐसे ना कभी यह सोचा था!  प्यार तो था तू ही हर पल फिर क्योंं तुझे किसी और का होना था!  रहूंगी तुझ में मैं भी कहीं ना कहीं हरदम!  भुलाने की तुम कोशिश करो पर वह भी ना पूरी होगी!  तेरा मुझसे रिश्ता है ऐसा जो किसी और से ना हो पाएगा!  कहने के लि...

तेरा प्यार😥😥

चित्र
 दिल की गहराइयों में तेरा प्यार आज भी है!  चले जाओ मुझसे चाहे कितना भी दूर!  फिर भी हर पल दिल में हो कहीं!  जीना तो था तेरे बिना ही, तो तुझसे ही शिकवा क्यों!  रहना था तेरे बिना ही, तो तुझसे इतनी नाराजगी क्यों!  जाना था तुझे खुद ही तो मेरा ही बहाना क्यूं!  खुश रहे तू जहां भी रहे!  यह दुआ हमारी है!  चले जाओ अब दूर इतना कि लौट कर आना मत!  मोहब्बत कितनी है तुझसे मैं नहीं जानती!  बस इतना पता है कि तेरे बिना रह नहीं पाती!  पर फिर भी तुझे पाने की दुआ अब नहीं मांगती!  क्योंकि मेरी मोहब्बत इतनी कमजोर नहीं!  जो तेरा होने के लिए तुझे ही मांगे!  अगर मेरा था तो मुझे यूं छोड़ कर ऐसे जाता नहीं!  मेरे हजार बार बोलने पर भी! अगर प्यार होता तुझे भी तो तू यूं आजमाता नहीं! रिश्ते निभाने आते तो यूं तोड़ कर जाता नहीं! Written By. PARI DIXIT